Read Time:1 Minute, 23 Second
Share this:


सलमान खान के शो बिग बॉस के लिए राधे मां को मिली मोटी फीस ,जानकर चौक जायँगे राधे माँ को कौन नहीं जानता . खुद को गॉड वुमन बताने वाली राधे माँ गुरदासपुर कि रहने वाली हैं .जिनका असली नाम सुखविंदर कौर है . ये अपने सत्संग के लिए मुंबई और पंजाब में बहुत प्रसिद्ध हैं . राधे माँ सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं .
इनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं . इस बार अपने चमत्कार दिखने बिग बॉस में आ रही हैं राधे माँ .सबसे महँगी प्रतियोगी बनकर हिस्सा लेने वाली हैं बिग बॉस 14 में राधे माँ .इनकी फीस जानकर आप लोग भी हैरान हो जायेंगे . एक हफ्ते के 25 लाख रूपये फीस के रूप में लेंगी राधे माँ और इस सीजन कि सबसे चर्चित प्रतियोगी भी बनेंगीं
बिग बॉस सीजन 14 का प्रीमियर शो 3 अक्टूबर को शुरू हो रहा है तो देखना है कि कौन कौन होगा इस बार बिग बॉस का प्रतियोगी और कैसा रहेगा उनका सफर
All Visitors 113 total views, Today VIsitors 1 views today
Total Views: 113 ,